Advertisement

भारत से बाहर चीन पैसे ट्रांसफर कर रहा था 7 साल से चोरी

Share
Advertisement

भारत सरकार ने शाओमी (Xiaomi) पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल शाओमी पर गलत तरीके से चीन पैसे भेजने का आरोप था, जिसे फेमा अथॉरिटी की जांच में सही पाया गया है। बता दें कि भारत सरकार ने चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) को जोरदार झटका दिया है। शाओमी(Xiaomi) पिछले 7 सालों से भारत से चोरी छिपकर चीन को पैसे भेज रही थी।

Advertisement

Xiaomi कंपनी की भारत में साल 2014 में शुरू हुई थी। लॉन्चिंग के एक साल बाद 2015 से (Xiaomi) ने भारत से चीन पैसे भेजने शुरू कर दिए थे। कंपनी ने अब तक करीब 5551.27 करोड़ गलत तरीके से विदेश भेजे हैं। नियमों के उल्लंघन के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से (Xiaomi) पर अब तक का सबसे बड़ा 5,551 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। ED ने FEMA के तहत (Xiaomi) के बैंक खातों में जमा करीब 5,551 करोड़ रुपये को जब्त कर दिया है।

भारत में हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाही

बता दें कि ईडी (ED) ने बताया कि फेमा कानून की धारा 37A के तहत (Xiaomi) के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। यह भारत में किसी कंपनी पर अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है, जिसे अथॉरिटी की मंजूरी मिली है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) के दफ्तर और कंपनी से जुडे़ अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की थी। ईडी का आरोप है कि (Xiaomi) के दफ्तर और अधिकारियों के पास से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। जांच में पाया गया कि (Xiaomi) ने गलत तरीके से भारत से पैसे भेजे हैं, जो कि FEMA कानून का उल्लंघन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *