Redmi 12C कम कीमत में मिल रहा है शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, इन खूबियों से लैस
Redmi 12C Smartphone
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारतीय मार्केट में कम बजट में स्मार्टफोन को पेश किया हुआ है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक Redmi 12C Smartphone के नाम से जान सकते है। यदी आप भी कम बजट के स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे, तो यह जानकारी आपके काफी काम की होने वाली है। आइए विस्तार से स्मार्टफोन के स्पेसिफीकेशन्स।
कितनी होगी Redmi 12c की कीमत
कंपनी कम बजट के स्मार्टफोन्स को अक्सर मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च करती है। मिड रेंज सेगमेंट स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा खूब प्यार दिया जाता है। ऐसे में यदी आप भी कम बजट में स्मार्टफोन की खोज कर रहे थे, तो आप इस स्मार्टफोन को अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। बात करें Redmi 12c के कीमत की तो बता दें कि इच्छुक ग्राहक 10 हजार की कीमत से भी कम भी स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है।
कंपनी ने स्मार्टफोन में दो वेरिएंट ऑप्शन्स को पेश किया है। जिसमें पहला वेरिएंट ग्राहक को 4 जीबी के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। बात करें दूसरे वेरिएंट की तो बता दें कि स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 6जीबी का होने वाला है। हालांकि दोनो वेरिएंट की स्टोरेज स्पेस एक समान यानी 128 जीबी की स्टोरेज स्पेस मिलने वाली है।
बात करें दोनो वेरिएंट के कीमत की तो बता दें कि इच्छुक ग्राहक 4 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज स्पेस वेरिएंट को मात्र 8,299 रुपये में खरीदी कर अपने घर ला सकते है। बात करे 6 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज स्पेस वाले वेरिएंट की तो बता दें मार्केट से इसे 9,299 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। 10 हजार से भी कम कीमत में ग्राहक इस स्मार्टफोन को अपने घर पर ला सकतें हैं।
Redmi 12c Specifications In India
- ग्राहक को कम कीमत में काफी अच्छी खूबियां मिलने वाली है।
- 6.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले स्मज रेसिस्टेंस ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ पेश किया गया है।
- Media Tek Helio G85 वाले शानदार प्रोसेसर से लैस
- बैकपैनल पर स्ट्राइपड डिजाइन ग्राहक को देखने को मिलने वाले हैं।
- कैमरा के लिहाज से कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा फोन में दिया है।
- शानदार बैटरी पैक के तौर पर ग्राहक को 5,000 एमएएच की बैटरी पावर स्मार्टफोन में मिलने वाला है।
Tags: हिन्दी ख़बर | Tech | Tech News