TCL ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा टीवी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

TCL Launched New TV :

TCL Launched New TV : TCL ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा टीवी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Share

TCL Launched New TV : TCL ने दुनिया का सबसे बड़ा QD Mini LED TV भारत में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। TCL ने इस टीवी को 115-inch की स्क्रिन साइज के साथ पेश किया है। इसमें कई ऐसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो आपको सभी प्रकार की टीवी से एक अलग एहसास कराएगा। इसमें 20 हजार से ज्यादा डिमिंग जोन्स मिलते हैं, जिससे आपको कलर्स असली जैसे नजर आते हैं। ये टीवी AI प्रोसेसर के साथ आता है, जो पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी को बढ़ाता है।

आइए अब आप सभी को इस QD Mini LED TV की कीमत बताते हैं। इसकी कीमत 29,99,990 रुपए है। यानी इस टीवी को खरीदने के लिए आपको 30 लाख रुपए देने होंगे। वहीं इस टीवी में Hi-Fi ऑडियो सिस्टम के बेस्ट फीचर्स के साथ- साथ गेमिंग के दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं।

75 inch की QLED TV फ्री

आप QD Mini LED TV को रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और दूसरे प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि टीवी के साथ ही कंपनी 75-inch की QLED TV फ्री दे रही है। हालांकि, ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

TCL QD Mini LED TV में 115-inch की 4K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसमें आपको बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। ये टीवी HDR5000 Nits, HDR10+, TUV ब्लू लाइट और TUV फ्लिकर फ्री सपोर्ट के साथ आता है। ये सभी फीचर्स आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को सिनेमा हॉल जैसा बना देंगे।

जानिए क्या हैं फीचर्स?

इस टीवी में आपको TCL की पेटेंटेड T-Screen Ultra टेक्नोलॉजी मिलती है, जो ब्रांड का सबसे एडवांस डिस्प्ले अनुभव प्रदान करती है। TCL QD Mini LED TV में AiPQ Pro प्रोसेसर है, जो वीडियो, पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी को AI-पावर्ड प्रोसेसिंग के जरिए और भी बेहतर बनाता है। इस टीवी में ONKYO 6.2.2 Hi-Fi ऑडियो सिस्टम भी है, जो शानदार साउंड क्वालिटी और immersive ऑडियो अनुभव सुनिश्चित करता है। यह टीवी आपके देखने और सुनने के अनुभव को एक नया आयाम देता है।

गेमिंग के लिए है बेहतरीन टीवी

अगर आप गेमिंग का शौक रखते हैं, तो यह टीवी आपके गेमिंग अनुभव को और भी रोमांचक बना देगा। इसमें Game Master टेक्नोलॉजी दी गई है, जो गेमिंग को नई ऊंचाईयों पर ले जाती है। इसके अलावा, इसमें ALLM (Auto Low Latency Mode) का सपोर्ट भी है, जो गेमिंग के दौरान कम से कम लैग सुनिश्चित करता है। आप Multi-view 2.0 की मदद से दो अलग-अलग कंटेंट को एक साथ टीवी पर देख सकते हैं। इसके साथ ही, कंपनी आपको एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी प्रदान करती है, ताकि आपको पूर्ण सुरक्षा और भरोसा मिले।

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *