
कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को प्रदेश के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullha) ने हाल में आई फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) से जोड़ दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को रोकना है तो सरकार को फिल्म पर बैन लगाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा देश में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा देश में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल है यही कश्मीर में मुस्लिम युवाओं में जो गुस्सा है उसके पीछे की वजह है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने सरकार से कहा कि क्या Kashmir Files फिल्म सच है? क्या एक मुसलमान पहले एक हिंदू को मारेगा फिर उसका खून चावल में डालकर उसकी पत्नी से कहेगा कि तुम यह खाओ, क्या ऐसा हो सकता है?
उन्होंने आगे कहा, ‘यह फिल्म बेबुनियाद फिल्म, जिसने न सिर्फ नफरत मुल्क में पैदा की है, बल्कि यहां हमारे जवानों में भी नफरत हुई है कि हमारे तरफ कैसे सोच रहे हैं। जो मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है इस वक्त हिंदुस्तान के कोनों में वो हमारे बच्चों के मन में भी एक लहर पैदा कर रहा है। ऐसी चीजों को बंद करना चाहिए।
वहीं कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर केन्द्र सरकार को घेरा है. महबूबा मुफ्ती का कहना है कि बीजेपी BJP देश में कई पाकिस्तान बनाना चाहती है।
बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से ही कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन पिछले तीन सालों की हकीकत यह है कि जो कश्मीरी पंडित पहले से वहां रह रहे थे, उनको भी रहने नहीं दिया जा रहा है। उनकी हत्या हो रही है। बीते हफ्ते हुई राहुल भट्ट की टारगेट किलिंग इसका सबूत है।
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files को लेकर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, ‘कई Pakistan बनाना चाहती है बीजेपी’