पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, सात की मौत, कई घायल

Patna : पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, सात की मौत, कई घायल
Patna : बिहार के मसौढ़ी में ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई। इस हादसा में कई लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। यह घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है।
पटना में एक ट्रक ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बिहार की राजधानी पटना से 35 किलोमीटर दूर मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग पर नूर बाजार के नजदीक ये हादसा हुआ है।
ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी
रविवार की रात एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि ऑटो पलट गया। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रक भी ऑटो के ऊपर पलट गया। घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई।
घर वापस लौट रहे थे
ऑटो में करीब एक दर्जन लोग सवार थे जो मजदूरी करके अपने घर वापस लौट रहे थे। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि ऑटो में दबकर सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घायलों का इलाज चल रहा
पुलिस ने कहा कि इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। ट्रक और ऑटो के भीषण टक्कर के बाद पूरे इलाके में हर हड़कंप मच गया।
बता दें कि सभी मृतकों की पहचान हो गई है। मृतको में चार डोरी पर गांव के दो मृतक बेगमचक गांव के और एक मृतक हासाडीह गांव के बताए जा रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही। मौके पर पहुंचीं विधायक रेखा देवी ने फोन के जरिए जिलाधिकारी से बात की है और मृतक के परिजनों से दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप