T. Raja Singh : ‘सीएम धामी को बुलडोजर…’ MLA टी राजा का बयान
T. Raja Singh : उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में हिंदू महापंचायत हुई। मस्जिद विवाद को लेकर महापंचायत रखी गई थी। इसी कड़ी में टी राजा ने कहा कि लैंड जिहादी, जिस भाषा में समझाना चाहते हैं, उसी भाषा में उन्हें समझाया जाए. महापंचायत के दौरान वक्ताओं ने उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद की निष्पक्ष जांच कर ध्वस्त कराने की मांग रखी। सीएम पुष्कर सिंह धामी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बुलडोजर खरीद कर लाएं।
टी राजा ने कहा कि मैं हिंदू हूं और हैदराबाद से आया हूं, लेकिन ओवैसी फिलिस्तीन के हमदर्द हैं, वह फिलिस्तीन जाकर उनका फेवर करें। लैंड जिहादी, जिस भाषा में समझाना चाहते हैं, उसी भाषा में उन्हें समझाया जाए. महापंचायत के दौरान वक्ताओं ने उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद की निष्पक्ष जांच कर ध्वस्त कराने की मांग रखी. ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
‘सीएम धामी को उत्तराखंड में बुलडोजर…’
उन्होंने कहा कि जब AIMIM प्रमुख ओवैसी हैदराबाद से उत्तरकाशी की बात करते हैं, तो हम एकजुट हो जाते हैं. ये जरूरी है। साल 2000 में उत्तराखंड में मुस्लिमों की संख्या 1 प्रतिशत थी, लेकिन 24 साल बाद उत्तराखंड में मुस्लिम आबादी 25 फीसदी हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को यूपी के सीएम योगी से चाय पर चर्चा करने की जरूरत है। इतना ही नहीं, सीएम धामी को उत्तराखंड में बुलडोजर चलवाकर लव और लैंड जिहादियों को सबका सिखाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : जयराम रमेश महंगाई पर बोले, “लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही और पीएम मोदी हाइप बनाने…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप