गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह जम्मू-कश्मीर पहुंचे, श्रीनगर में शहीद परवेज अहमद के परिजनों से की मुलाकात

Share

नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आज सुबह श्रीनगर पहुंचे। जहां वह सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में शहीद परवेज अहमद के आवास पर गए।

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे शहीद परवेज अहमद के घर गए और उनके परिजनों से मुलाकात की। दरअसल सी आई डी ​​अधिकारी अहमद की चार महीने पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसके साथ ही गृह मंत्री इस महीने आतंकवादियों द्वारा मारे गए अन्‍य नागरिकों के परिवारजनों से भी उनके मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अमित शाह एकीकृत सुरक्षा बैठक भी करेंगे।

मालूम हो कि इस महीने आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की नृशंस हत्‍या को देखते हुए यह बैठक जरूरी हो गई है। इन हत्याओं की समाज के सभी वर्गों ने कड़ी निंदा की है। वहीं गृह मंत्री श्रीनगर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान का भी शुभारंभ करेंगे।

जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह कल जम्‍मू में एक जनसभा को भी सम्‍बोधित करेंगे और पंचायत सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने के अलावा जम्मू संभाग में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *