मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई, समाज की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

Mahakumbh 2025 :

Mahakumbh 2025 : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई, समाज की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

Share

Mahakumbh 2025 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 फरवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। वे अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ थे। डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश की जनता, खासकर युवाओं, बेरोजगारों और समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए प्रार्थना की। उन्होंने 2028 के उज्जैन कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने और साधु-संतों से मार्गदर्शन लेने के लिए प्रयागराज कुंभ का दौरा किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे। इस खास अवसर पर उनके साथ उनका परिवार और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित थे। स्नान के बाद, मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की जनता, विशेषकर युवाओं, बेरोजगारों और समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की और इस आयोजन को सनातन धर्म के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया।

स्नान के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री?

स्नान के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मां गंगा और मां यमुना की कृपा से हम यहां हैं। प्रयागराज सब तीर्थों का राजा है और यहां कुंभ स्नान कई जन्मों के पुण्य का फल होता है। मैं यहां मध्य प्रदेश की जनता, खासकर युवाओं के भले के लिए, बेरोजगारों के रोजगार और समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

महाकुंभ: एक अलौकिक घटना

उन्होंने आगे कहा, ‘हम सबका सौभाग्य है। सनातन धर्म के ये गौरवशाली क्षण हैं। हमारे यहां प्रत्येक बारह वर्ष में चार नगरों में कुंभ मेला लगता है। ये अलौकिक घटना है जिसे समुद्र मंथन की कथा से भी जोड़ते हैं। यहां ऋषि मुनि, तपस्वी, साधु सन्यासी, आमजन सभी आस्था के पर्व में शामिल होते हैं और स्नान करते हैं। कुंभ मेले में न सिर्फ़ हम अपनी आस्था का प्रकटीकरण करते हैं, बल्कि यहां ऐसे साधु सन्यासियों का सत्संग मिलता है जिनके माध्यम से जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है।’

2028 में उज्जैन में होगा सिंहस्थ कुंभ

मुख्यमंत्री ने 2028 में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम प्रयागराज कुंभ की व्यवस्थाओं का अध्ययन करने आए हैं ताकि उज्जैन में भी बेहतर व्यवस्थाएं की जा सकें। इसके पहले अधिकारियों का एक दल भी प्रयागराज का दौरा कर चुका है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

सीएम यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी भी यहां स्नान करके जा चुके हैं। यहां मध्यप्रदेश का पंडाल भी लगा है और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहे हैं। 2028 में उज्जैन में कुंभ मेला आयोजित होगा, और हम इस आयोजन की सफलतापूर्वक तैयारियों के लिए प्रयागराज से मार्गदर्शन लेंगे।”

यह भी पढ़े : राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने दर्ज की जीत, कई नेताओं के रिएक्शन आए सामने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *