राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने दर्ज की जीत, कई नेताओं के रिएक्शन आए सामने

Delhi Assembly Election Result 2025 : राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने दर्ज की जीत, कई नेताओं के रिएक्शन आए सामने
Delhi Assembly Election Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़े मतों से जीत दर्ज कर ली है। जिसके बाद कई बड़े नेताओं के रिएक्शन सामने आए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेता मौजूद हैं।
सीएम योगी ने दी बधाई
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। अब हमारी राष्ट्रीय राजधानी भी विकास, सुशासन और लोक कल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ ले पाएगी।
यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का चुनाव था
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “मैं दिल्ली के मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं। यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का चुनाव था। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर, उनकी विकास की नीतियों पर अपना विश्वास जताया है। सभी विजयी प्रत्याशियों को बहुत बधाई।”
दिल्ली अब मोदी जी के साथ चलेगी
आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कहा, “मैं सबका धन्यवाद करना चाहता हूं। दिल्ली ने यह फैसला किया है कि दिल्ली अब मोदी जी के साथ चलेगी। उनकी नीतियों की वजह से आज भाजपा की इतनी बड़ी जीत हुई है। हमें स्पष्ट बहुमत मिली है।”
सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, जो जीतेगा या जो सत्ता में आएंगे, उनको मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं।
आज पूरी दिल्ली में कमल खिला है
मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, “यह हमारे सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। आज पूरी दिल्ली में कमल खिला है और भाजपा की सरकार बन रही है।”
मुझे जो पार्टी काम देगी मैं वह करूंगा
घोंडा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय महावर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “यह बहुत बड़ी जीत है। मैं घोंडा विधानसभा की जनता को प्रणाम करता हूं और उनका आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने लगातार दूसरी बार इतना विश्वास मुझ पर जताया है। मुझे पार्टी जो काम देगी मैं वह करूंगा।”
वीरेंद्र सचदेवा के हाथों में यश है- मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के हाथों में यश है। हमें इन पर गर्व है। सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को धन्यवाद दिया है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास और विकास की जीत है
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास और विकास की जीत है। दिल्ली की जनता ने भरोसा जताया है कि अगर दिल्ली विकसित राजधानी बनेगी तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनेगी।
शीर्ष नेतृत्व को आभार व्यक्त करती हूं
ग्रेटर कैलाश सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं। मैं जनता को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों दिल्ली की सरकार सौंपने का मन बनाया है।”
चिराग पासवान ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करूंगा क्योंकि यह उनकी सोच, लोगों का उनके प्रति विश्वास की यह जीत है। यह वो मोदी की गारंटी है जिस पर दिल्ली की जनता ने एक लंबे समय के बाद फिर से विश्वास करने का काम किया है। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की सोच वाली सरकार को चुनने का काम किया है।”
यह भी पढ़ें : कालकाजी सीट से आतिशी ने दर्ज की जीत, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को बड़े अंतर से हराया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप