कालकाजी सीट से आतिशी ने दर्ज की जीत, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को बड़े अंतर से हराया

Delhi Assembly Election Result 2025 : कालकाजी सीट से आतिशी ने दर्ज की जीत, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को बड़े अंतर से हराया
Delhi Assembly Election Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जैसे -जैसे आ रहा है वैसे- वैसे पार्टियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। वहीं अब कालकाजी विधानसभा सीट का चुनावी रिजल्ट आ गया है। जहां से आतिशी ने बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा भी चुनाव हार गईं हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम आतिशी करीब तीन हजार वोटों से चुनाव जीती हैं। वह कभी आगे हो रहीं थी तो कभी रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रहीं थी। हालांकि अंत में उन्हें जीत मिली।
आतिशी ने आम आदमी पार्टी को दी मजबूती
चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए आंकड़े के अनुसार, रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को कड़ी टक्कर दी। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह चुनाव जीत जाएंगे लेकिन अंतिम तीन राउंड की गिनती के दौरान आतिशी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और रोमांचक मुकाबले में चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी को मजबूती दी है।
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट, जंगपुरा का रिजल्ट आ गया है। वहीं अभी दिल्ली की कई विधानसभा सीटों का रिजल्ट आना बाकी है।
यह भी पढ़ें : लीगल मेट्रोलॉजी विंग द्वारा लीगल मेट्रोलॉजी अधिनियम, 2009 के उल्लंघनकर्ताओं से 21 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना एकत्रित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप