Uttarakhand: MI 17 और चिनूक से एयरलिफ्ट रेस्क्यू शुरू, 133 लोगों को किया एयरलिफ्ट

Uttarakhand: MI 17 और चिनूक से एयरलिफ्ट रेस्क्यू शुरू, 133 लोगों को किया एयरलिफ्ट

Share

Uttarakhand: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निकट परिवेक्षण में श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू एव सर्च अभियान पांचवे दिन भी जारी है।सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा। सुबह 09 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई एव चिनूक एव छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं।

रविवार देर शाम तक स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान जारी रहा। वर्तमान में लिनचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है जिसमें अब तक किसी व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं सोमवार सुबह 100 लोगों को सुरक्षा बलों की देखरेख में श्री केदारनाथ धाम से लिनचोली हेलीपैड के लिए रवाना कर दिया गया है। इन यात्रियों को लिनचोली से एयर लिफ्ट कर शेरसी हैलीपैड पर उतारा जाएगा। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें जंगल एव मंदाकिनी नदी के आसपास भी लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं।

भारी बारिश के कारण 8 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। भारी बारिश की वजह से सड़क बह गई हैं, जिसके बाद से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. जानकारी के मुताबिक, भीमवाली और रामबाड़ा के बीच करीब 20 से 30 मीटर सड़क बह गई है। वहीं, सोनप्रयाग के पास करीब 100 मीटर सड़क बाढ़ में बह गई है. गौरीकुंड स्थित तप्तकुंड भी बाढ़ में पूरी तरह तबाह हो गया है.

ये भी पढ़ें- TATA Semiconductor : अब भारत चीन को देगा चुनौती, टाटा ने सेमीकंडक्टर की दिशा में उठाया बड़ा कदम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *