TATA Semiconductor : अब भारत चीन को देगा चुनौती, टाटा ने सेमीकंडक्टर की दिशा में उठाया बड़ा कदम
TATA Semiconductor : सेमीकंडक्टर के मामले में चीन एक बड़ा प्लेयर माना जाता है। सेमीकंडक्टर को लेकर चीन के योगदान की बात करें तो समीकंडक्टर चीन का एक तिहाई योगदान बताया जाता है। अब इस तरफ भारत भी कदम बढ़ा रहा है। असम के जागीरोड में टाटा ने 27 हजार करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया। ऐसा बताया जा रहा है कि इस प्लांट में 4.83 करोड़ चिप की मैन्यूफैक्चरिंग होगी।
आपको बता दें कि सेमीकंडक्टर के मामले में चीन एक बड़ा प्लेयर माना जाता है। टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट खोलने जा रही है। चीन दुनियाभर के देशों में कंडक्टर का सपोर्ट करता है। सेमीकंडक्टर में चीन के योगदान की बात करें तो समीकंडक्टर चीन का एक तिहाई योगदान बताया जाता है। सुपरपावर अमेरिका को भी चीन ही सेमी कंडक्टर देता है। इसका मतलब साफ है कि सेमीकंडक्टर के मामले में दुनिया भर के देश चीन पर ही निर्भर हैं अब भारत की बात कर लेते हैं। भारत सेमीकंडक्टर में दुनियाभर के देशों के साथ निर्भरता कम करना चाहता है। क्योंकि आने वाले समय में सेमीकंडक्टर की मांग बढ़ने वाली है।
इस मांग मद्देनजर ही भारत सेमीकंडक्टर को लेकर कदम उठा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि 2026 तक सेमीकंडक्टर का मार्केट 63 अरब डॉलर तक जा सकता है। जिससे चीन से भी भारत की निर्भरता कम होगी। साथ ही भारत सेमीकंडक्टर के सपोर्ट के तौर पर खड़ा हो सकता है। दरअसल टाटा ग्रुप ने सेमीकंडक्टर के लिए कदम आगे बढ़ाया। असम के जागीरोड में टाटा ने 27 हजार करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया। ऐसा बताया जा रहा है कि इस प्लांट में 4.83 करोड़ चिप की मैन्यूफैक्चरिंग होगी। इस प्रोजेक्ट की मंजूरी की बात करें तो फरवरी में ही प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी।
Bihar News हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 9 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप