सीरिया में विद्रोहियों का बड़ा हमला, 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना
Syria: एक बार फिर सीरिया में विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया है। इस हमले में तकरीबन 100 लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में विद्रोही गुट अपने हमलों को और बढ़ा सकता है। विद्रोहियों ने इस बार अलेप्पो को निशाना बनाया है। यदि इन हमलों को वक्त रहते नहीं रोका गया तो सीरिया का शासन हयात तहरीर-अल-शाम के नेतृत्व वाले विपक्षी गुटों के हाथों अलेप्पो जैसा बड़े शहर को गवाने की कगार पर पहुंच जाएगा।
HTS की सीरिया में वापसी
बताया जा रहा है कि सीरिया का शासन बीते कुछ वक्त में कमजोर हुआ है, इस की सबसे बड़ी वजह ईरान की पकड़ कमजोर होना है। बाते चार साम में सीरिया में यह सबसे बड़ा हमला है। जिससे हयात तहरीर अल-शाम यानी HTS की सीरिया में वापसी होती नजर आ रही है। सीरिया में हमला करने वाले विद्रोही गुट ने सेनाओं को खदेड़ते हुए अलेप्पो में प्रवेश कर लिया है। इस स्थिति में सीरिया सरकार के लिए रूस, इरान और हिजबुल्लाह के बिना HTS का सामना करना मुश्किल दिख रहा है।
अलेप्पो में विद्रोही गुट
सीरिया में लगातार हो रहे हमलों के बीच HTS गुट ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि वह बीते कुछ दिनों में सीरिया के अलग-अलग शहरों में घुस चुका है। साल 2016 के बाद यह पहला मौका है जब विद्रोही अलेप्पो तक पहुंचे हैं। यदि अभी सीरिया की सेना ने इस गुट का सख्ती के साथ सामना नहीं किया, तो जल्द आने वाले समय में सीरिया के कई और शहरों पर भी HTS ‘कब्जा’ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सपा प्रतिनिधिमंडल के नेताओं के आवास के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, संभल जाने से रोका जा रहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप