भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट

IND vs AUS Semi Final

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला

Share

IND vs AUS Semi Final : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने चैंपियंस में बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों ही टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी। इसके बाद इस मैदान में टॉस एक अहम फैक्टर साबित हो सकता है, चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया का 4 बार आमना सामना हुआ है। भारत ने दो मैचों में जीत हासिल की है, वहीं एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे आंकड़ों को देखें तो दोनों टीमों ने 151 मैच खेले हैं। भारत को 57 मैचों में जीत हासिल हुई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 84 मैच में जीत मिली है, वहीं 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। आईसीसी वनडे नॉकआउट इवेंट की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें तीन मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे।

ओस ज्यादा प्रभावी नहीं

दुबई की पिच की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में मुकाबला होना है। यह पिच धीमी मानी जाती है। इस पिच में स्पिनरों को मदद मिलती है। होने वाले मैचों में ओस ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है। ऐसे में टॉस काफी अहम होगा, क्योंकि दोनों टीमें पहले बैटिंग करना चाहेंगी। इस मैदान में लक्ष्य का पीछा करना न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हुआ था। उस समय यह देखा गया था।

आपको बता दें कि स्पिनरों को मदद मिलती है और तो और दूसरी पारी में स्पिनर्स हावी होते दिखते हैं। दुबई के मौसम की बात करें तो फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा। दुबई का आसमान साफ है। बारिश होने की संभावना नहीं है।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया की टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा। 
रिजर्व: कूपर कोनोली।

यह भी पढ़ें : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होना बड़ी उपलब्धि : सीएम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें