Swami Prasad Maurya: Akhilesh Yadav से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य बना सकते हैं नई पार्टी!

swami prasad maurya can form new party news in hindi
Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी में कुछ भी ठीक नजर नहीं चल रहा है। तभी मौर्य के बाद अब सलीम शेरवानी ने भी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि सलीम शेरवानी ने अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर राज्यसभा में किसी मुसलमान को प्रत्याशी न बनाने पर नाराजगी जताई है। और अब बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द ही अपनी नई पार्टी बना सकते हैं।
सपा से नाराज़ है स्वामी प्रसाद मौर्य
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव के रवैये से नाराज होकर मौर्य ये कदम उठा सकते हैं और 22 फरवरी को नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर उनकी ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
पार्टी में खुद के खिलाफ षड्यंत्र होने का लगाया था आरोप
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने साफ़ कहा था कि वो लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पार्टी के कई नेता उनके ख़िलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं, यही नहीं उन्होंने कहा कि जब एक राष्ट्रीय महासचिव कोई बयान देता है तो वो पार्टी का बयान होता है और मेरा बयान निजी हो जाता है।
13 फरवरी को सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया था
ऐसा कहा जा रहा है कि इन दिनों समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, 13 फरवरी को जब सपा के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा उसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। और मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक लंबा चौड़ा पत्र लिखते हुए पार्टी में उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया और पार्टी के अंदर से ही उनके ख़िलाफ हो रही बयानबाज़ी पर सवाल उठाए थे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर