Supreme Court: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर SC ने केंद्र-दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

Supreme Court: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर SC ने केंद्र-दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

Share

Supreme Court: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में UPSC की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट्स की मौत के मामले का सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए हैं. 

बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया था. दरअसल यहां यूपीएसई परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली राव एकेडेमी के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में 27 जुलाई की शाम अचानक हुई बारिश के कारण लाइब्रेरी में पानी भर गया था. मृतकों 2 छात्र और एक छात्रा शामिल थे. तीनों यूपीएसई की तैयारी कर रहे थे. मृतकों की पहचान तेलंगाना निवासी तान्या सोनी, केरल निवासी नेविन डाल्विन और यूपी निवासी श्रेया यादव के रूप में हुई.

सुप्रीम कोर्ट ने उठाएं सवाल

वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी से पूछा कि अब तक कौन-कौन से सुरक्षा मानदंड निर्धारित किए गए हैं. साथ ही कोर्ट ने कहा कि घटना ने आंखें खोल दी, किसी भी संस्थान को तब तक संचालित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि वे सुरक्षा मानदंडों का पालन न करें. कोर्ट ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए उम्मीदवारों के जीवन के साथ कोचिंग सेंटर खिलवाड़ कर रहे हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई मौतों का स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया।. 

क्या था हादसे के पीछे का कारण

मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव ने 29 जुलाई को दिल्ली सरकार को रिपोर्ट को सौंपी थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग संस्थान ने ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया था. साथ ही संस्थान में बचाव की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके अलावा इस रिपोर्ट में कई सवाल उठाए गए हैं.

नगर निगम की रिपोर्ट में कहा कि जिस प्रॉपर्टी में कोचिंग सेंटर संचलित हो रहा था, उसकी पार्किंग की ऊंचाई आसपास की प्रॉपर्टी के मुकाबले कम था. इलाके की अन्य बिल्डिंग में भारी जलभराव की स्थिति में बारिश के पानी को पार्किंग एरिया और बेसमेंट में जाने से रोकने के लिए बैरियर वॉल लगाई गई थी. इसके अलावा यह भी कहा गया कि कोचिंग सेंटर बिल्डिंग के सुरक्षा कर्मचारियों ने कोई निगरानी नहीं रखी, जिसके कारण पानी बिना रुके पार्किंग एरिया को पार करके बेसमेंट में पानी भर गया.

ये भी पढ़ें- Bengaluru: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA ने 2 आरोपियों से की पूछताछ, 29 से अधिक स्थानों की ली तलाशी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

 





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *