BCCI ने लिया सख्त फैसला, खिलाड़ियों और उनकी पत्नियों के लिए बनाए नए नियम

Families of Cricketers Not Allowed To Overseas Tour :

Families of Cricketers Not Allowed To Overseas Tour : BCCI ने लिया सख्त फैसला, खिलाड़ियों और उनकी पत्नियों के लिए बनाए नए नियम

Share

Families of Cricketers Not Allowed To Overseas Tour : BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने खिलाड़ियों और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया है या यूं कहें कि नए नियम बनाए हैं। इस नए नियम के तहत अगर टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का होता है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाजत होगी, और अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है। वहीं नए न‍ियमों के तहत पूरे टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकतीं हैं। परिवार सिर्फ 2 सप्ताह तक साथ रह सकता है। बता दें कि यह फैसला बॉर्ड गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद की वजह से लिया गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों की एकता बनाए रखने के लिए BCCI ने यह भी फैसला लिया है कि सभी खिलाड़ी अनिवार्य रूप से टीम बस से यात्रा करेंगे। पिछली कुछ सीरीज में विराट कोहली और कुछ अन्य खिलाड़ी अलग-अलग यात्रा करते नजर आए थे, जिस पर अब रोक लगा लगाने का विचार किया जा रहा है।

गौतम गंभीर के मैनेजर को टीम बस में बैठने की अनुमति नहीं

वहीं गौतम गंभीर के निजी मैनेजर गौरव अरोड़ा को भी VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी। उन्हें किसी दूसरे होटल में रहना होगा। अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो BCCI खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करेगा।

बीजीटी में 1-3 से हारी थी भारत

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हारने के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह भी गंवा दी है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाई थी, जिस वजह से बोर्ड ने पूराने नियम को दोबारा सख्ती से लागू करने की योजना बनाई है।

BCCI ने रोहित शर्मा और गंभीर के साथ की थी समीक्षा बैठक

वहीं BCCI ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान BCCI ने टीम कॉम्बन‍िशेन के मामले में किसी भी तरह की जल्दबाजी वाली प्रतिक्रिया से बचने का फैसला किया। यह समझा जाता है कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण वनडे टूर्नामेंट को अगले छह सप्ताह में आयोजित किया जाना है। ऐसे में किसी भी तरह की तत्काल प्रतिक्रिया से टीम के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC पर हुआ माइन ब्लास्ट, 6 जवान घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *