Rajasthanक्राइमबड़ी ख़बरराज्य

स्कूल में लिखा सुसाइड नोट फिर घर में लगाई फांसी, 10वीं की छात्रा ने मौत को लगाया गले

जयपुर में 10वीं की छात्रा लव्या ने स्कूल प्रबंधन पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए फांसी लगा ली। वहीं, जानकारी में ये बात सामने आई की सुसाइड करने से पहले उसने अपनी दोस्त को सुसाइड नोट पढ़ाया था और सहेली के समझाने पर उसने नोट को फाड़ दिया था लेकिन घर आकर उसने सुसाइड कर लिया।  

वहीं, लव्या के परिवार का आरोप है कि स्कूल में उसे टॉर्चर किया जा रहा था और वह काफी दिनों से परेशान भी थी। परिवार ने स्कूल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, और इसके लिए उन्होंने एडिश्नल कमिश्नर अजयपाल लांबा से मुलाकात की।

कैसे की सुसाइड

मृतका लव्या के पापा पवन कुमार शर्मा और मां अनुराधा शर्मा दोनों प्राइवेट जॉब करते है। लव्या का बड़ा भाई विश्वास (18) एक प्राइवेट कॉलेज से फर्स्ट ईयर की स्टेडी कर रहा है। बुधवार दोपहर को लव्या स्कूल से घर लौटी थी। दोनों भाई-बहन घर पर मौजूद थे। और जब भाई शाम को किसी काम से बाहर गया तो उसने खुद को अकेला पाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि कमरे में पलंग पर चेयर रखकर उस पर दो-तीन तकीये रखकर पंखे तक पहुंची और फिर चुन्नी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

सहेली को पढ़ाया था नोट

लव्या की फ्रेंड गुनगुन ने उसके परिजनों को बताया कि आत्महत्या से पहले लव्या ने स्कूल में उसे बताया था कि मैं सुसाइड करुंगी। लव्या ने स्कूल में ही सुसाइड नोट भी लिखा था। उसने सुसाइड नोट मुझे पढ़ाया भी था।

Related Articles

Back to top button