Advertisement

Punjab Chunav: पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस कौन? थोड़ी देर में हो सकता है ऐलान

Share
Advertisement

पंजाब कांग्रेस में अभी सीएम फेस को लेकर लड़ाई जारी है. पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी या नवजोत सिंह सिद्धू में से कौन बनेगा. इस पर फैसला कुछ देर में आ सकता है. इसके संकेत पंजाब कांग्रेस ने एक ट्वीट करके दिए हैं. इसी के साथ सूबे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि पंजाब दौरे पर राहुल गांधी ने जालंधर रैली में कहा था कि मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ने उनसे सीएम चेहरा घोषित करने को कहा है, इसका फैसला लोग और कार्यकर्ता करेंगे.

मोबाइल सर्वे के बाद होगी घोषणा

जिसको लेकर कांग्रेस ने आम आमदी पार्टी की तर्ज पर मोबाइल फोन के जरिये सर्वे करवाने की घोषणा की. अब इसी सर्वे के नतीजे की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. पंजाब कांग्रेस के हैंडल से की गई ट्वीट से साफ संकेत है कि शाम 7 बजे जो भी घोषणा होनी है, वह चन्नी और सिद्धू को लेकर है.

लोगों से पूछी गई राय

बीते कई दिनों से पंजाब कांग्रेस की ओर से लोगों को कई फोन नंबरों- 1409804440, 1725248211, 1725338250 से फोन करके सीएम फेस को लेकर राय पूछी जा रही है. लोगों को फोन करके उनसे सीएम चरणजीन सिंह चन्नी को सीएम चेहरा पसंद होने पर बीप के बाद एक दबाने और नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरा पसंद होने पर बीप के बाद 2 दबाने को कहा गया है. पंजाब कांग्रेस के ट्वीट के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शायद कांग्रेस सीएम फेस को लेकर घोषणा करने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें