Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- सीट बदले जाने पर नहीं है कोई आपत्ति, अखिलेश के फैसले का किया स्वागत

SWAMI PRASAD
Share
Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पडरौना सीट से टिकट न दिए जाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। पिछले महीने भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 2017 विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद ने पडरौना से ही जीत हासिल कर विधायक बने थे।

Advertisement

टीवी न्यूज चैनल आजतक को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा सभी पार्टियां अपने समीकरणों के आधार पर प्रत्याशियों को टिकट देती है। उन्होंने कहा कि वे अखिलेश यादव को बधाई देते हैं। साथ ही उनके निर्णय का स्वागत करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पडरौना से टिकट न दिए जाने को लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर पडरौना की जनता को बधाई देते हुए कहा कि उनका पडरौना वासियों का प्यार और स्नेह हमेशा उनके दिल में रहेगा।

पडरौना में आरपीएन सिंह से मुकाबले को लेकर स्वामी प्रसाद ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें अभी वहां से टिकट दिया नहीं है। न ही प्रत्याशी बनाएंगे। लंबे वक्त तक कांग्रेस के साथ रहे आरपीएन सिंह ने बीजेपी का दामन थामा है। वो भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *