Video: ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंजी अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट, उत्साह में दिखे यात्री
Video
शनिवार को अयोध्या धाम(Video) नवनिर्वाचित महर्षि वाल्मिकी अंतराष्ट्रिय हवाई अड्डा धाम पहुंचने वाली पहली फ्लाईट में अद्भुत नजारा देखने को मिला। इसका एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फ्लाइट की शुरुात राम भक्तों ने हनुमान चालिसा के साथ की। अब इसकी खूब चर्चा सोशल मीडिया पर होती हुई नजर आ रही है।
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
शनिवार को पीएम मोदी ने इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है। जिसके कुछ ही समय बाद ही इस फ्लाइट ने पहली उड़ान भरी। वहीं इस फ्लाइट के पायलट ने भी यात्रियों का स्वागत जय श्री राम के नाम से किया। आपको बता दें कि फ्लाइट के पायट के पिता भी इस खास मौके पर काफी खुश हैं। इस खुशी के पर्व पर उन्होनें कहा कि इस क्षण पर उन्हें गर्व है।
पायलट ने कहा जय श्री राम
पायलट ने फ्लाइट में सवार हुए यात्रियों से कहा कि यह मेरे लिए बड़ा ही सौभाग्य का विषय है। उन्होनें कहा कि मेरे संस्थान इंडिगो ने मुझे इस योग्य समझा कि इस महत्तवपूर्ण फ्लाइट की कमान मेरे हाथों सौंपी गई है। यह हमारी संस्थान के लिए बड़ा ही हर्ष का दिन है। इसी के साथ फ्लाइट के पायलट ने अपनी बात को पूर्ण करते हुए ‘जय श्री राम’ कहा। जिसपर पूरी फ्लाइट में भी जय श्री राम के नारे गूंज उठे। वहीं अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को समचार एजेंसी ANI की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किया है।
यह भी पढ़े:WFI Controversy: अर्जुन अवार्ड लौटाने गई विनेश फोगाट, पुलिस ने रोका, कर्तव्य पथ पर छोड़ा अवार्ड
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar