UP Election 2022: छठे चरण में 57 सीटों की जंग, CM योगी ने सुबह-सुबह किया मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज 10 जिलों में छठे चरण (6th Phase Voting) की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिसको लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
गोरखपुर में योगी: छठवें चरण के रण में आज खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Gorakhpur) की किस्मत दांव पर है। सीएम योगी ने सुबह-सुबह मंदिर में भगवान के दर्शन कर अपना वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में अपना अधिकार पूरा किया। साथ ही लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लोग अपना मतदान कर महत्वपूर्ण योगदान दें।