Advertisement

Uttarakhand: जी 20 ने बदली ढिकूली सरकारी स्कूल की तस्वीर

Share
Advertisement

उत्तराखंड मे जहां जी 20 सम्मेलन के तीन कार्यक्रम हुए। जिसमे रामनगर जिम कॉर्बेट पार्क पहला सम्मेलन का केंद्र बना। जिसने रामनगर मे बेहद चकाचौंध रही जिसने बदल डाली। रामनगर के ढिकूली स्थित राजकीय इंटर कालेज व प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर, आपने उत्तराखण्ड मे सरकारी स्कूल तो बहुत देखे होंगे लेकिन कभी आप जिम कॉर्बेट पार्क घूमने आए तो ढिकूली रामनगर का यह आंगनवाड़ी से बारहवीं कक्षा तक का सरकारी विद्यालय जरूर देखें।

Advertisement

ऐसा सरकारी विद्यालय शायद ही आपने कभी कही देखा होगा। कॉर्बेट पार्क की सीमा से सटे इस विद्यालय मे आप जैसे ही प्रवेश करेंगे आपको अहसास होगा कि आप किसी स्कूल मे नहीं बल्कि किसी रिसोर्ट मे प्रवेश कर रहे है। ढिकूली गांव के इस स्कूल मे लगभग 475 से अधिक छात्र छात्रा अध्ययन करते है। नेशनल हाइवे 309 के किनारे स्थित इस स्कूल की तस्वीर जी 20 सम्मेलन रामनगर ढिकूली मे होने पर बदली स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने फिता काटकर इसका मान बढ़ाया।

इस विद्यालय मे आज स्मार्ट क्लासेस,स्वच्छ वातावरण, स्पोर्ट्स एक्टिविटी,बेहद खूबसूरत ग्राउंड, स्वच्छ शौचालय, पढ़ाई के लिए स्वच्छ कमरे व विभिन्न प्रकार की सुविधाए व विद्यालय की चमक धमक है। छात्र छात्राओं की यदि माने, तो इस विद्यालय मे मूल भूत सुविधाओं का अभाव था। जिसमे स्वच्छ वातावरण,पुरानी बिल्डिंग,स्वच्छ शौचालय व पढ़ाई के कमरों का अभाव था जो जी 20 सम्मेलन के रामनगर होने व धामी सरकार मे पुरा हो पाया है। जिससे बच्चे बेहद खुश है। ओर साथ ही आसपास के लोग भी अब अपने बच्चों को इस सरकारी स्कूल मे पढ़ाने को उत्सुक नजर आ रहे है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: उत्साह के साथ चल रही कांवड़ यात्रा, बडी संख्या में पहुंच रहे कांवड़ यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *