Advertisement

Uttarakhand: धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस मौके पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा है कि प्रदेश की विकास योजनाओं पर और तेज गति से काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कई घोषणाएं भी कीं।

Advertisement

23 मार्च को सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में गठित सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस मौके पर देहरादून में एक साल नई मिसाल समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले समारोह स्थल पर सिटी पार्क का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर कन्याओं का आशीर्वाद लिया। समारोह में सीएम ने एक साल नई मिसाल पुस्तिका का विमोचन किया।

कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले राज्य आंदोलनकारियों और शहीद सैनिकों को नमन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू की शहादत को प्रणाम किया। सीएम धामी ने सभी मिथक तोड़कर उनकी सरकार को दोबारा मौका देने के लिए जनता का आभार जताया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक साल के कार्यकाल में राज्यहित में कई बड़े फैसले लिए हैं। सीएम ने ये उपलब्धियां गिनाईं।

सीएम ने कहा कि एक साल में उनकी सरकार के सामने कई चुनौतियां भी रहीं जिनका हल निकालने के लिए कड़े फैसले लिए गए। सीएम ने कहा कि भले ही उनके सभी फैसले पूरी तरह सफल नजर नहीं आ रहे हों, लेकिन उनका लक्ष्य स्पष्ट है और दिशा सही है। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश हित में फैसले ले रही है और कुछ लोग युवाओं को भड़काने में लगे हैं। सीएम धामी ने चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को सरकार बख्शने वाली नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम कर रही है। और इसे पूरा करने में जो भी चुनौतियां आएं, सरकार ना ही रुकेगी, ना थकेगी और ना ही पीछे हटेगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी द्वारा नवनियुक्त एएनएम को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *