Uttarakhand: सीएम धामी द्वारा नवनियुक्त एएनएम को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में एएनएम को नियुक्तियां दे दी गई है। जिसके लिए मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वास्थ्य रोजगार सृजन कार्यक्रम में नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में 824 नवनियुक्त एएनएम प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में अगले 5 सालों तक स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेंगे जिससे दूरदराज के सीमांत इलाकों में जनता तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाया जा सकेगा। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास और गणेश जोशी ने सभी एएनएम को नियुक्तियां मिलने पर बधाई दी है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार राज्य में रोजगार सृजन करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जो संकल्प विभागों में रिक्त पदों को भरने का लिया था उसी दिशा में एएनएम की नियुक्तियां भी एक मजबूत कदम है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: एक साल बेमिसाल, उठ रहे सवाल पर सवाल