Advertisement

Uttarakhand: तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग के गर्बाधार में दरका पहाड़, भारी मात्रा में गिरा मलबा

Share
Advertisement

पिथौरागढ़ में तवाघाट- लिपुलेख मोटर मार्ग के गर्बाधार में पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया है। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से अफरा तफरी मच गई। पहाड़ी दरकने से आदिकैलाश मोटर मार्ग बंद हो गया है।

Advertisement

पिथौरागढ़ के धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख नेशनल हाईवे पर गर्बाधार में सोमवार को अचानक पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने लगा। रास्ते पर धूल का गुबार सा फैल गया जिसे देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं हाईवे पर मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया। ये मार्ग पिछले चार दिनों से बंद था। सोमवार को कुछ समय के लिए सड़क खुलने पर आदि कैलाश के तीसरे और चौथे दल के यात्री और बाकी वाहनों की आवाजाही शुरू होने वाली थी।

लेकिन अचानक पहाड़ी दरक गई। गनीमत ये रही कि उस जगह से कोई यात्री या वाहन नहीं गुजर रहा था। जिससे कोई दुर्घटना नहीं हुई। मलबा आने से सड़क बंद होने के कारण यात्री वापस धारचूला लौट गए हैं। वहीं कुछ यात्रियों के गर्बाधार में फंसे होने की जानकारी मिल रही है। प्रशासन बंद हुए मार्ग से मलबा हटाने में लगा है। धारचूला के एसडीएम ने बताया है कि आदि कैलाश यात्रा के लिए सड़क 18 मई तक खोल दी जाएगी। प्रशासन ने मार्ग खुलने में तीन दिन का समय लगने की बात कही है। ऐसे में मार्ग खुलने तक आदि कैलाश यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानियां कम नहीं होने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: समान नागरिक संहिता पर सीएम धामी का बड़ा बयान, पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *