Advertisement

Uttarakhand: सीएम धामी ने लिखा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र, किया अनुरोध

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से टनकपुर के लिए रेल सेवाएं बढ़ाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा है। पत्र में सीएम ने पूर्णागिरी मेले के मद्देनजर टनकपुर के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया है।

Advertisement

चंपावत जिले के टनकपुर में पूर्णागिरी शक्ति पीठ में चैत्र नवरात्र के मेले में  बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मेला अवधि के दौरान देश के विभिन्न स्थानों से टनकपुर के लिए अतिरिक्त रेल सेवाएं दी जाती हैं। लेकिन हर साल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेलवे से टनकपुर के लिए और अतिरिक्त ट्रेनें चले जाने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र लिखा है। रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखण्ड के टनकपुर में स्थित पूर्णागिरी शक्ति पीठ में चैत्र नवरात्र का मेला 9 मार्च से 9 जून तक चलेगा। इस साल मेले में अधिक संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।

इसलिए श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए और अधिक संख्या में रेल सेवाएं दी जाएं। सीएम धामी ने नई दिल्ली, मथुरा और लखनऊ जैसे शहरों से टनकपुर के लिए पर्याप्त संख्या में रेल गाड़ियों का संचालन किए जाने का अनुरोध किया है। क्योंकि इन शहरों में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में शामिल होने के लिए टनकपुर आते हैं।

लेकिन इस साल रेलगाड़ियों की संख्या पर्याप्त नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से टनकपुर के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया है। जिससे मां पूर्णागिरी के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं की यात्रा सुविधाजनक हो सके।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: जोशीमठ आपदा प्रभावितों को मुआवजा मिलना हुआ शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *