Uttarakhand: फरार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पोस्टर

Dehradun: पंजाब से फरार वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। अमृतपाल के उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका पर अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
फरार चल रहे ख़ालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। जगह जगह अमृतपाल की तलाश में छापेमारी और चेकिंग की जा रही है। उत्तराखंड में भी अमृतपाल के छिपे होने का शक जताया जा रहा है। जिसे लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून, उधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले के पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने तीनों जिलों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गई है। उधम सिंह नगर में पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिले में जगह जगह फरार अमृतपाल सिंह समेत पांच आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने इनमें से किसी भी आरोपी के बारे में जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। अजनाला हिंसा मामले में पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश कर रही है। फरार अमृतपाल के उत्तराखंड में शरण लेने की आशंका जताई जा रही है। जिसके मद्देनजर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तराखंड में पिछले दो महीने में 14 बार भूकंप, लोगों में दहशत