Uttarakhand: उत्तराखंड में पिछले दो महीने में 14 बार भूकंप, लोगों में दहशत

Share

उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्र में बार बार आ रहे भूकंप को लेकर आईआईटी रुड़की से अहम जानकारी सामने आई है। संस्थान के अनुसार भारतीय टैक्टोनिक प्लेट हर साल दो सेंटीमीटर की दर से उत्तर की ओर बढ़ रही है। इस प्रक्रिया में प्लेट्स के टकराने के कारण बार-बार भूकंप आ रहे हैं।

उत्तराखंड में लगातार आ रहे भूकंप ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले दो महीने में उत्तराखंड में 14 बार भूकंप के झटके आए हैं जिसे लोगों ने महसूस किया है। भूकंप के इन झटकों को नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी और वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान में भी दर्ज किया गया। पिछले दो महीनों में प्रदेश में इन स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बार बार आ रहे भूकंप को लेकर लोगों में तरह तरह की आशंकाएं हैं। वहीं विशेषज्ञ इसका कारण लगातार गतिशील भूगर्भीय प्रक्रिया बता रहे हैं। आईआईटी रुड़की से इस पर अहम जानकारी सामने आई है। संस्थान के भूकंप अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर एमएल शर्मा ने बताया कि भारतीय टैक्टोनिक प्लेट हर साल दो सेंटीमीटर की दर से उत्तर की ओर बढ़ रही है।

इसके यूरेशियन प्लेट से टकराने के कारण भूकंप आते हैं। प्रोफेसर शर्मा का कहना है कि अभी जो भूकंप आए हैं उनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ज्यादा नहीं रही है। हालांकि भविष्य में बड़े झटके का खतरा लगातार बरकरार है, इसलिए भूकंप से बचने के उपायों पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।

प्रोफेसर एम एल शर्मा ने कहा है कि उत्तराखंड में सरकार ने भूकंप से बचाव को लेकर कई ऐहतियाती फैसले लिए हैं। लेकिन इन फैसलों को गंभीरता से धरातल पर उतारने की जरूरत है। क्योंकि धरती बार बार डोल रही है, जो भविष्य के खतरे की ओर इशारा कर रही है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को दिए पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *