Uttar Pradesh: उर्द, मूंग और रागी बीजों के नि:शुल्क मिनीकिट बांटेगी सरकार

Lucknow: योगी सरकार ने यूपी के किसानों को राहत दी है। प्रदेश में 1.5 लाख किसान लाभान्वित होंगे, 7.43 करोड़ रुपय की आएगी लागत।
अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के दृष्टिगत जायद में मडुआ (रागी) के क्षेत्राच्छादन में वृद्धि हेतु बीज मिनीकिट वितरण कर इसकी खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा।
जायद 2023 में कृषकों को उर्द एवं मूंग के 4-4 किग्रा बीज प्रति मिनीकिट तथा मडुआ (रागी) के 3-3 किग्रा बीज प्रति मिनीकिट कृषकों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क वितरण कराया जाएगा।
प्रदेश में कृषि विभाग के निर्धारित राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट कृषकों को निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
निःशुल्क बीज मिनीकिट से प्रदेश में 1.5 लाख कृषक लाभान्वित होंगे।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में जायद में उर्द, मूंग तथा मडुआ (रागी) के निःशुल्क मिनीकिट वितरण कार्यक्रम पर रू -7.4365 करोड़ का व्यय किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: UP: ग्रेटर नोएडा में अवैध गांजे के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार
रिपोर्ट – राहुल, संवाददाता लखनऊ