उत्तराखंड में जमकर बारिश और ओलावृष्टि, चार धाम, ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी

उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। वहीं चार धाम सहित राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। राज्य की ज्यादातर ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ की चादर बिछ गई है ।
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने ठंड बढ़ा दी है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। बारिश और ओले बरसने से मौसम में ठंड लौट आई है तो वहीं फसलों को भी नुकसान हुआ है। वहीं चार धाम सहित उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी के कारण बदरीनाथ धाम बर्फ की चादर में लिपटा नजर आ रहा है। वहीं केदारनाथ धाम में चार इंच तक बर्फबारी हुई है।पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते शुक्रवार शाम से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। जगह जगह बारिश और ओलावृष्टि शुरू हुई जो शनिवार को भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में भी मौसम का रुख ऐसे ही बदला रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले चार दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। 20 और 21 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ हिमपात हो सकता है। जिसका असर ठंड के रूप में मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: PM Modi ने सतीश कौशिक के परिवार को लिखा पत्र, अनुपम खेर ने किया ट्वीटर पर शेयर