Advertisement

उत्तराखंड में Winter Games की तैयारियों में जुटी सरकार, अधिकारियों को निर्देश जारी

Share
Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विंटर गेम को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होनें बताया है कि औली में इस बार किसी भी हाल में विंटर गेम (Winter Games) कराए जाएंगे। साथ ही स्थानीय युवाओं ने भी सुरक्षित औली का संदेश देने के लिए स्कीइंग परीक्षण शुरू कर दिया है।

Advertisement

दरअसल, हर साल जाड़े के दिनों में बर्फबारी से जोशीमठ गुलजार हो उठता था। जिससे पर्यटक के चेहरे भी खिले रहते थें। लेकिन अफसोसजनक है कि इस बार जोशीमठ के पास अगर कुछ है! तो वो है, खामोशी, बेबसी और विरानापन।

जोशीमठ आपदा ने सैलानियों से भरे रहने वाले जोशीमठ को कुछ इस कदर मजबूर किया है, कि चारों ओर सन्नाटा ही पसरा दिखाई पड़ रहा है। लेकिन अब राज्य सरकार इस विरानेपन को तोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बात की पुष्टि की है, कि किसी भी हाल में इस साल भी औली में विंटर गेम कराए जाएंगे।

सतपाल महाराज ने की Winter Games कराने की घोषणा

व्यापार की दृष्टि से भी औली में बड़े पैमाने पर सैलानियों का आना जाना लगा रहता था। और बर्फबारी के दौरान यह अपने पीक पर होता था। जिसके मद्धेनजर औली में हर हाल में विंटर स्पोर्ट्स कराने की घोषणा की गई है।

भारी बर्फबारी होने से औली पर्यटकों से पैक हो जाता है, लेकिन इस बार जोशीमठ आपदा के चलते यहां पर्यटकों के आंकड़े कम देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते यहां का पर्यटन व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इधर, राज्य के पर्यटन विभाग ने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को मुश्किल घड़ी से उबारने के लिए भी कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather: राजधानी समेत इन पड़ोसी राज्यों में बरसेंगे बादल, गिरेगा पारा!

संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी

साथ ही उन्होने यह भी बताया कि औली पूरी तरह से सुरक्षित है। और सरकार औली में शीतकालीन खेल कराएगी। महाराज ने यह भी स्पष्ट किया कि पर्यटन विभाग औली में शीतकालीन खेल कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव के चलते इस साल शीतकालीन खेलों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी थी, लेकिन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि औली में शीतकालीन खेल कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें