Uttarakhand: इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather
Uttarakhand: मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के पूरी तरह सक्रिय होने से अगले 48 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही विभाग की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जताई गई है। जिसके मद्धेनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के भीतर कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिनमें उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून का नाम शामिल है। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।
इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटे में पूरे उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तो वहीं, रविवार और सोमवार को बारिश और बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। जिसके मद्धेनजर सरकार, शासन और आपदा आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather: राजधानी समेत इन पड़ोसी राज्यों में बरसेंगे बादल, गिरेगा पारा!
बताते चलें कि देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को आपदा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन के कार्य तेजी से शुरू करने की बात कही है।