Advertisement

Uttarakhand: लगातार बारिश से फसलों को भारी नुकसान, परेशान किसान, प्रशासन से मुआवजे की कर रहे मांग

Image is used for Representative purpose only.

Share
Advertisement

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गदरपुर में तेज हवाओं और मूसलाधार बरसात के कारण गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। मौसम की मार से बेहाल किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जहां जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। गदरपुर में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के कारण गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। खेत में खड़ी फसल कटाई से ठीक पहले ओलों की मार और बारिश के काऱण गिर गई है।किसानों का कहना है कि कुछ दिनों पहले हुई बारिश से उनकी फसल को काफी नुकसान हुआ था। और अब दो दिनों की बारिश के कारण उनकी फसल खेत में गिर गई है। बारिश अभी भी हो रही है जिससे फसल सड़ रही है। मौसम की मार से बेहाल किसान प्रशासन से फसलों का मुआवजा देने की मांग रहे हैं जिससे उनके परिवार के सामने सामने भुखमरी का संकट पैदा नहीं हो।

वहीं भारी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान पर तहलीलदार पूजा शर्मा ने कहा है कि गदरपुर तहसील क्षेत्र में सभी पटवारियों को फसलों के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। नुकसान के आकलन की रिपोर्ट मिलते ही किसानों को मुआवजे देने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन नुकसान का आकलन करने की बात तो कह रहा है, लेकिन फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में किसान सरकार से जल्दी राहत मिलने की आस लगाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *