J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

जम्मू-कश्मीर में एक बार से आतंकी साजिश को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। बता दें शोपियां में एक बार फिर से आज सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच भयंकर मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं आतंकियों की गोलीबारी का भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादी को मौत के घाट भी उतार दिया है।
जम्मू-कश्मीर: शोपियां के कारपेन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद संगठन के एक आतंकी को मार गिराया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2022
(तस्वीरें वर्तमान समयानुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/Au7KjQlqN3
फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार उन आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का बताया गया है। वहीं सेना के अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह कश्मीर के शोपियां में कैपरिन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया
सेना को मिली बड़ी सफलता
बता दें सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अभियान चलाकर आतंकियों को घेरा गया। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इस एनकाउंटर में अब तक 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। बता दें मारे गए आतंकियों में एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन के एक सदस्य कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था। हालांकि सुरक्षाबलों के अनुसार अभी इलाके में और भी आतंकवादियों के छूपे होने की बात कही गई है।