Advertisement

CM योगी को खून से खत लिख दी जन्मदिन की बधाई, कल्प वृक्ष को बचाने की लगाई गुहार

Share
Advertisement

महोबा में बुंदेली समाज ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से खत लिखकर जन्मदिन की बधाई दी एवं उनसे महोबा के सिचौरा गांव में स्थित 1500 वर्ष पुराने देश के इकलौते जुड़वां कल्प वृक्ष को बचाने की गुहार लगाई साथ ही खटाई में पड़े महोबा के मेडिकल कालेज को तत्काल शुरू कराने की मांग किया।

Advertisement

बुंदेली समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बुंदेलियो ने रिकार्ड 32वीं बार खून से खत लिखा है। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में खून से खत लिखे गए है।

तारा पाटकार ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर दो दर्जन लोगों ने खून से खत लिख कर बधाई संदेश भेजा एवं ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की कामना की। गोरखेश्वर महादेव की कृपा उन पर हरदम बरसे और नरेन्द्र मोदी के बाद वे भारत के अगले प्रधानमंत्री बनें।

उन्होंने बताया कि हम योगी जी का ध्यान महोबा के उस कल्प वृक्ष की तरफ भी आकर्षित करना चाहते हैं जो महोबा से 30 किलोमीटर दूर सिचौरा (कबरई) में स्थित है और मुख्य तने में फंगस लग जाने के कारण भारी संकट के दौर से गुजर रहा है।

पादप विशेषज्ञों को भेजकर उसका तत्काल उपचार कराने की जरूरत है। महोबा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ पिछले आठ साल से नंगे पैर चल रहे तारा पाटकर ने खटाई में पड़े महोबा के मेडिकल कालेज का काम भी अति शीघ्र शुरू कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *