UP: अलीगढ़ में RRR सेन्टर का हुआ उद्घाटन, महापौर प्रशांत सिंघल ने लिया ये अहम निर्णय

अलीगढ़ में घंटाघर पर स्थित नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज पर आज RRR सेंटर का उद्घाटन महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त अमित आसेरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं पर्यावरण दिवस के अवसर पर महापौर प्रशांत सिंघल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ संकल्प लिया है। जिसके तहत वे सप्ताह में एक दिन साइकिल से इलाके का भ्रमण करेंगे। इतना ही नहीं सभी सभासदों को भी उन्होंने यह संकल्प दिलवाया है कि वह भी साइकिल से ही अपने इलाके का भ्रमण करें।
इस दौरान अलीगढ़ के संभ्रांत लोगों के साथ-साथ सभी 90 पार्षद सदन में मौजूद रहे। आपको बता दें कि पर्यावरण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी लोगों से यह भी अपील की गई है कि लोग पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाएं। इस दौरान लोगों से जल बचाने की भी अपील की गई। यहां उत्तर प्रदेश में सबसे युवा महापौर प्रशांत सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नगर निगम द्वारा आज कई विभिन्न कार्यक्रम किए गए है और बहुत ही अच्छी शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि सबसे पहला प्रोग्राम ट्रिपल सेंटर के उदघाटन का रहा।
इसके बाद लाइफ मिशन के थ्रू, मोदी जी की वर्णन है लाइव स्टार फोर एनवायरनमेंट। उन्होंने जनता से अपील की है, कि अपनी लाइफस्टाइल को ऐसा करें कि जो चीज काम की नहीं है। उसे कम से कम यूज करें,पॉलिथीन को वेन करें। जैसा कि मोदी जी ने बार-बार कहा है कि कपड़े का बैग यूज करें। रीयूज और रीसायकल इस चीज को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा दें। दूसरा जन जागरूक रैली के द्वारा वे चाहते हैं कि अलीगढ़ की जनता स्वच्छता के तहत काम करें। जिससे कि आने वाली जनरेशन को फायदा मिले।
ये भी पढ़ें:UP News: सीएम योगी के 51 वें जन्मदिन पर 51 पौधे लगाकर मनाया