UP News: सीएम योगी के 51 वें जन्मदिन पर 51 पौधे लगाकर मनाया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51 वें जन्मदिवस और पर्यावरण दिवस को लेकर आज मुजफ्फरनगर जनपद में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने मिलकर बड़ी ही सादगी से मनाते हुए 51 वृक्षारोपण करने का कार्य किया है।
दरअसल सोमवार को नगर में स्थित कंपनी बाग में पहुंचकर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51 वें जन्मदिवस और पर्यावरण दिवस को 51 फलदार वृक्षों को लगाकर बड़ी ही सादगी से मनाया।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान
दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि देखें आज बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि इस समय हम यहां अपने नगर पालिका क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अंदर है व आज पर्यावरण दिवस है एवं बहुत ही अच्छा संयोग है की हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के 51 वर्ष आज पूरे हो रहे हैं तो यहां हमारे जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जी वह पार्टी के सब सभासद एवं समाज के सब लोग और यहां पर होने वाले मॉर्निंग वॉकर जो यहां पर घूमने के लिए आते हैं तों इन सब ने मिलकर के यहां पर 51 फलदार वृक्ष व अन्य वृक्ष यहां पर लगाए है।
प्रेरणादायक हमारे मुख्यमंत्री योगी
यहां पर पर्यावरण की रक्षा भी हो सके और पर्यावरण का ही नहीं पृथ्वी की रक्षा करना व वायुमंडल की रक्षा करना और यहां पर किसी भी प्रकार का ऐसा वातावरण हम पैदा ना करें कि जिससे यहां की वायु प्रदूषित हो एवं उन सब का संरक्षण करना और यह मॉर्निंग वॉकर आते हैं तो यह उस काम को लगातार करते भी है तो इनसे हमको प्रेरणा मिली और हम से इन सब को प्रेरणा मिली, सब के प्रेरणादायक हमारे मुख्यमंत्री जिनके आज 51 वर्ष पूरे हुए हैं वह इसी प्रकार से लगातार बढ़ते रहें व उनके चेहरे पर मुस्कान रहे एवं वह हम सब को ऊर्जा प्रदान करते रहे और प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते और अधिक काम व और अधिक सेवा इस प्रदेश की करते रहे ऐसी हमारी उन को शुभकामनाएं हैं।
देखिए उनकी फैक्ट्री चलना भी जरूरी है लेकिन हमारा जो एनजीटी है वह हमारा पर्यावरण बोर्ड है वह सब मिलकर के यह कोशिश व प्रयास करते हैं की फैक्ट्रियों में किसी प्रकार का प्रदूषण ना हो एवं जो प्रदूषण करते हैं उन पर कार्रवाई हुई होती है, उन पर मुकदमे कायम भी होते हैं।
(मुजफ्फरनगर से ब्यूरो की रिपोर्ट)