Advertisement

Uttar Pradesh: डीजी जेल ने किया आदेश जारी, अब जेल में कर्मचारियों के अलावा जेल सुप्रिडेंट भी नहीं पहन पाएंगे स्मार्ट वॉच

Share
Advertisement

अलीगढ़ जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डीजी जेल ने की गाइडलाइन जारी की है। अब जेल में जेल के कर्मचारियों के साथ-साथ जेल सुप्रिडेंट भी नहीं पहन पाएंगे स्मार्ट वॉच। जेल में प्रवेश के दौरान पुलिसकर्मियों की चेकिंग की जा रही है। जेल सुपरिटेंडेंट ने जेल के बाहर लगाया नोटिस, आदेश का पालन न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई। नोटिस में लिखा हुआ है जेल में स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहन कर जाएंगे, क्योंकि यह सभी उपकरण मोबाइल से कनेक्ट होते हैं।

Advertisement

दरअसल, पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश की सभी जेलों के लिए जारी किए गए पत्र में लिखा है, कि जेल में प्राय समय देखने के दृष्टिगत अधिकता अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा मैनुअल वॉच के स्थान पर स्मार्ट वॉच, स्मार्ट बैंड का प्रयोग किया जा रहा है, जो ऐसे डिवाइस है जो मोबाइल से कनेक्ट होकर मोबाइल के रूप में इस्तेमाल करने- होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, इस बाबत आदेश दिया गया है के कारागार में आने वाले किसी भी व्यक्ति (बाहरी आगंतुक/कारागार अधिकारियों कर्मचारियों) द्वारा स्मार्ट वॉच/ स्मार्ट बैंड को विजिट करने से पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है।

पहले यह आदेश उन लोगों के लिए मान्य था जो कि जेल में बंद है या फिर मुलाकात करने के लिए बाहर से मुलाकात ही आते हैं। अब इस आदेश का पालन जेल के अधिकारी और कर्मचारियों को भी करना होगा, डीजी जेल द्वारा यह आदेश इसलिए जारी किया गया है। क्योंकि उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जिलों से कई बार इस तरीके की खबरें भी सामने आई है कि अपराधियों के पास मोबाइल तक पहुंच गए। जेल में रहने के बावजूद भी बड़ी वारदातों को अंजाम दे दिया गया है, हालांकि बात अलीगढ़ जिला कारागार की जाए तो अभी तक अलीगढ़ जिला कारागार मैं बंद किसी भी बंदी द्वारा अपराधिक घटनाएं नहीं की गई है,

 जेल सुप्रिडेंट बृजेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल डीजी जेल सर का आदेश प्राप्त हुआ था, इस आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन करते हुए जेल के बाहर नोटिस लगा दिया गया है, नोटिस में साफ तौर पर लिख दिया गया है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी जेल में स्मार्ट वॉच और स्मार्ट ब्रेसलेट पहनकर नहीं आएगा क्योंकि यह सभी उपकरण मोबाइल से कनेक्ट हो जाते हैं, आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी, आज जी मीडिया के कैमरे में साफ तौर पर जेल के बाहर की तस्वीरें कैद हुई है उस आदेश का पालन करते हुए पुलिसकर्मी और अधिकारी नजर आए हैं, जेल के बाहर अधिकारियों की चेकिंग भी हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *