Advertisement

UP: बांसमंडी में हुई आगजनी, नुकसान का जयजा लेने पहुंचे कानपुर जिला अधिकारी विशाख अय्यर

Share
Advertisement

बांसमंडी में हुई आगदजनी में हुए नुकसान और बिल्डिंगों के क्षतिग्रस्त का जायजा लेने कानपुर जिला अधिकारी विशाख अय्यर और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड पहुंचे। जहां पहुंचकर दोनों ने सभी बिल्डिंगों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने बिल्डिंगों को हुई क्षति के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। निरीक्षण के बाद जिला अधिकारी व पुलिस कमिश्नर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना था की बिल्डिंग काफी डैमेज हो चुकी है। लेकिन टेक्निकल कमेटी अपनी रिपोर्ट देंगे। तब उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की व्यापार मंडल के लोगो से बात की गई है। नुकसान के आकलन के लिए व्यापार मंडल के प्रतिनिधि को एनडीआरएफ की टीम के साथ बिल्डिंग के अंदर भेजा जाएगा।

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम बिल्डिंगों का आकलन कर रही है। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया की नुकसान का आकलन करने के लिए एक टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है। केडीए के चीफ इंजीनियर और पीडब्ल्यूडी के भवन खंड के इंजीनियर जांच करेंगे की बिल्डिंग को कितनी क्षति हुई है। उसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद जो उचित कार्यवाही होगी वो की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया की आईआईटी के विशेषज्ञ भी बिल्डिंग की जांच कर रहे है।

ये भी पढ़ें:UP: जागरण मेें गैस लीक होने से आग में झुलसे लोग, 2 की मौत, 16 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *