Advertisement

UP: जागरण मेें गैस लीक होने से आग में झुलसे लोग, 2 की मौत, 16 घायल

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में जागरण के दौरान घर में प्रसाद बनाते समय लीकेज गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे चार वर्षीय बालक व एक वृद्धा की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। इसमें 2 की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल से आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के लिए रेफर कर दिया।

Advertisement

गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी भीषण आग

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भटासा में बृजभान जाटव के घर देवी जागरण का कार्यक्रम था। सुबह 5 बजे के करीब भोजन व प्रसाद बनाया जा रहा था। उसी दौरान लीकेज गैस सिलेंडर में आग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने आग बुझाने के लिए उसका पाइप खींचा। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग लगने से 4 वर्षीय बालक समेंत 2 की मौत

आग लगने से बृजभान का चार वर्षीय पौत्र आर्यन्स पुत्र मुकेश और बृजभान की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा आग से अनोज कुमार, उनकी पत्नी अमरावती, नितिन कुमार व जनपद अलीगढ़ में तैनात पुलिस कांस्टेबल जनपद एटा के थाना राजारामपुर निवासी अनिल कुमार, रामऔतार, सिया देवी, राजन, राकेश कुमार, गंगा श्री दीपक, शिमिला, सुरेंद्र कुमार, पूजा, रेशमा देवी, सीमा, संजय कुमार गंभीर रूप से झुलस गए।

आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसा अलीगढ़ में तैनात सिपाही

देवी जागरण के बाद खाना व प्रसाद बनाते समय घर में लगी भीषण आग से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और किसी तरह से आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज और नवाबगंज में भर्ती कराया गया। आग में झुलसे अलीगढ़ में तैनात पुलिस के सिपाही अनिल कुमार के अलावा अमरावती, अनुज व नितिन को डा. राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद लाया गया।

आग लगने की घटना के बाद गांव में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह, उपजिलाधिकारी कायमगंज संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, कायमगंज कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली।

(फर्रुखाबाद से दीपक शुक्ला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: मौसी के घर मिलने आए दो युवकों से मारपीट, 1 की मौत, पढ़ें पूरी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *