Advertisement

टीईटी पेपर आउट मामले में संजय उपाध्याय गिरफ्तार, तत्कालीन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी है संजय उपाध्याय

Share
Advertisement

लखनऊ: यूपी टीईटी पेपर आउट मामले में यूपी पुलिस ने अब तक की बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। संजय उपाध्याय पर आरोप है कि ऐसी फर्म को पेपर छापने का ठेका दे दिया जो मानकों पर खड़ी ही नहीं थी। जिसके पास क्वेशन पेपर छापने का कॉन्फिडेंशियल प्रिंटिंग प्रेस नहीं था। इसके साथ ही इस कम्पनी ने भी ऐसी कंपनी से क्वेशन पेपर छपवाया जिनके पास कॉन्फिडेंशियल प्रिंटिंग प्रेस की सुविधा नहीं थी। जिस वजह से आसानी से पेपर लीक हो गया। इससे पहले पेपर छापने वाली दिल्ली की कम्पनी आरएसएम फिनसर्व के मालिक राय अनूप प्रसाद को भी यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

Advertisement

इससे पहले संजय उपाध्याय को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के चलते सस्पेंड कर शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय से अटैच कर दिया गया था और अब एसटीएफ ने संजय उपाध्याय को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में एसटीएफ को इस बात के पुख्ता प्रमाण भी मिले है कि कहीं ना कहीं इस टीईटी पेपर लीक कांड में संजय की भूमिका भी थी क्योंकि संजय उपाध्याय सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी थे और इनपर पेपर कराने की जिम्मेदारी थी लेकिन आखिर क्या वजह रही जो मानकों के विपरीत दिल्ली की कम्पनी आरएसएम फिनसर्व को क्वेशन पेपर छापने का ठेका दे डाला। गिरफ्तरी के बाद अब माना जा रहा है कि बहुत जल्द संजय उपाध्याय के खिलाफ अनुशासनिक जाँच भी होगी।

टीटीई परीक्षा के इस पेपर आउट कांड में एसटीएफ ने संजय उपाध्ययाय और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राय अनूप प्रसाद सहित कुल 34 लोगो की अब तक गिरफ़्तारी की है और आगे और भी गिरफ्तरी हो सकती है इसकी जाँच एसटीएफ कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *