Advertisement

दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जरूर की जाए जांच : UP CM

Share
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन, लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समिति के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोविड टीकाकरण अभियान को और तेज करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी बातें…

  • निराश्रित गो-आश्रय स्थल, धान क्रय केंद्र और खाद खरीद को लेकर कृषि उत्पादन आयुक्त नियमित समीक्षा करें। DAP खाद को लेकर भी लगातार समीक्षा की जाए।
  • प्रदेश में अब तक विभिन्न जिलों में कुल 524 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जा चुके हैं। शेष प्लांट की स्थापना का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए।
  • नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से करें। प्रदेश में निगरानी समितियों को सक्रिय करें ताकि कोविड से संक्रमित व्यक्तियों की समय से पहचान हो जाए और उनका समय पर इलाज हो सके।
  • कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से लखनऊ के KGMU, SGPGI, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जल्द से जल्द जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था की जाए।
  • यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की लगभग 75.71 फीसदी से अधिक है।
  • कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है।
  • जिनका दूसरा डोज ओवरड्यू हो गया हो उनकी पृथक सूची बनाई जाए।

सीएम ने ये भी कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है। घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाए। अब तक पहली डोज न लेने वालों की अलग सूची तैयार कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *