Advertisement

मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप, CM योगी बोले- हर पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का हो रहा है कार्य

Share
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2021-22 के अंतर्गत 12,17,631 मेधावी छात्रों को 458.66 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया।

Advertisement

मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप

CM योगी ने इस दौरान कहा कि 12 लाख 17 हजार 631 बच्चों को आज छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। मैं प्रदेश के सभी युवा साथियों को जिन्हें आज स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जा रही है, उन्हें हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। अभी 02 अक्टूबर को @UPGovt ने लगभग 57 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति की किस्त भेजी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण बड़ी संख्या में स्कूल/कॉलेज प्रारम्भ नहीं हो पाए थे। देर से छात्रों के प्रवेश के कारण छात्रवृत्ति को अलग-अलग किस्तों में भेजा जा रहा है।

छात्रवृत्ति से छात्रों को अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है: UP CM

आगे सीएम बोले मुझे प्रसन्नता है कि 12,17,631 छात्रों को ₹458.66 करोड़ की धनराशि आज छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है। छात्रवृत्ति से छात्रों को अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है। यह शासन के लिए प्रसन्नता का विषय है। विगत साढ़े चार वर्षों में हमारी सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में जितने छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती थी, उससे 40 लाख से अधिक बच्चों को इस योजना के साथ जोड़ने का कार्य किया है।

उन्होनें कहा कि यह सर्वविदित है कि @UPGovt की सर्वोच्च प्राथमिकता अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने की है। इसके लिए सरकार अपनी ओर से प्रयास करती है, लेकिन इसमें जागरूकता महत्वपूर्ण होती है। यह कार्यक्रम उसी जागरूकता का एक हिस्सा है। वर्तमान में यह योजना 18 जनपदों में संचालित है। मैं समाज कल्याण विभाग से कहूंगा कि सभी 75 जनपदों में इसे चलाने की आवश्यकता है।

12 लाख 17 हजार 631 बच्चों को आज छात्रवृत्ति की जा रही है प्रदान: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य हो रहा है। अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ी जाति समेत सभी जातियों के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था हो या अभ्युदय योजना, प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *