Advertisement

Ram Mandir: इन्होंने दिया 101 किलो सोना दान, जानें किसने किया कितना योगदान

Ram Mandir: He donated 101 kg gold, who contributed how much? How much donation did Ram Mandir Trust receive? in hindi news
Share
Advertisement

Ram Mandir: लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम की कल यानी 22 जनवरी को पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा हुए। पूरा देश इस शुभ घड़ी का साक्षी बना। रामलला को देख कर सभी रामभक्त की आंखों में आंसू थे। 500 वर्षों की तपस्या और कठोर संघर्ष लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नजर आई। अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर को बनाने के लिए लोगों ने अपनी क्षमता अनुसार दान भी किया है। लगभग 3200 करोड़ रुपये की धन राशि दान के रुप में इकट्ठा हुई है।

Advertisement

सुरत के इस कारोबारी ने दान किया 101 किलो सोना

बता दें की आम आदमी, बिजनेस मैन से लेकर बॉलीवुड कलाकारों और संत सभी ने इच्छा अनुसार दान किया है। लेकिन अगर हम ये पुछे की उन सब में से सबसे बड़ा दान किसने दिया है तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे। आपको यहीं लगेगा की कोई अंबानी-अडानी या टाटा ग्रुप जैसे बड़े व्यापारिक संस्थानों से संबंधित होगा। लेकिन ऐसा नहीं है रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत के एक कारोबारी ने 101 किलो सोना मंदिर को दिया है। डायमंड बिजनेस  के दिलीप कुमार वी लाखी ने सबसे बड़ा दान राम मंदिर को दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार ने 101 किलो सोना मंदिर ट्रस्ट को दिया है। गर्भगृह के सोने, स्तंभों आदि में इस सोने का उपयोग किया गया था।

राम मंदिर को किसने दिया सबसे ज्यादा दान

इसके साथ ही कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने भी 18.6 करोड़ रुपये का दान राम मंदिर को दिया है। डाबर इंडिया ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घोषणा की कि 17 जनवरी से 31 जनवरी तक अपनी उत्पादों की बिक्री से मिलने वाले लाभ का एक हिस्सा श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान करेगा। जब हम अंबानी परिवार की बात करते हैं, तो उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया है।

ये भी पढ़ें- Delhi: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए अमित शाह और जेपी नड्डा, क्या हो सकती है वजह?

Follow us on- https://twitter.com/home

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *