Advertisement

Kabaddi का जुनून ऐसा कि राजस्थान से हरियाणा तक पहुंच जाते हैं ये बच्चे, इतने पद किए हांसिल

Share
Advertisement

2023 तक आते-आते टेक्‍नोलॉजी हमारी ज़िन्दगी का एक अहम हिस्‍सा बन गई है। हम अपनी जिंदगी फोन के बिना सोच भी नहीं सकते हैं। धीरे-धीरे हम कब इसके आदी बन गए हमें पता ही नहीं चला। जिस उम्र में हमे शारारिक विकास के लिए बाहरी खेल जैसे खो-खो(Kho-Kho), कबड्डी(Kabaddi), पकड़म-पकड़ाई खेलना चाहिए। उस उम्र में हम अपने मोबाइल फ़ोन में पब-जी, फ्री फायर जैसे खेल खेलते है। जिसके चलते आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे बच्चों की कहानी जिसे सुनकर आप भी सोचने पर मजबुर हो जाएंगे।

Advertisement

घर से 10 किमी दूर जाकर कबड्डी कोर्ट बना करते हैं तैयारी

हिन्दी ख़बर ने नोएडा के कुछ बच्चों से बातचीत की। बातचीत में बच्चों ने बताया की वह रोज सुबह उठकर घर से 10 किलोमीटर दूर एक बंजर पार्क में पहले कबड्डी का कोर्ट बनाते हैं और फिर उस में तैयारी करते हैं। इन बच्चों में से एक बच्चे अनुज ने बताया की पार्क में पानी की सुविधा न होने के कारण अनुज और उसकी टीम के बच्चे अनंत, वरुण, हर्षित और बाकी सभी कबड्डी कोर्ट बनाने के लिए अपने साथ 10-10 लीटर की पानी की कैन भी साथ लेकर चलते हैं। वे लोग ये दिनचर्या रोज दोहराते हैं।

इन स्थानों पर कर चुके जीत हासिल

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बच्चे महज 9वीं और 12वीं कक्षा में हैं। नोएडा के इन बच्चों ने नागपुर, पुणे, राजस्थान, जयपुर, अयोध्या, पटना, उत्तराखंड और कानपूर सहित कई अन्य जगहों पर जाकर जीत का परचम लहराया हैं। जहां पर खेलते वक़्त इन बच्चों को कई तरह की गंभीर चोटें भी आईं पर ये बच्चे कभी पीछे नहीं हटते और कबड्डी को ही अपना भविष्य बना लिया है।

ये भी पढ़ें: Khelo India Games: खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 लाख: CM शिवराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *