Advertisement

Umesh Pal Murder Case: मर्डर या फिर मिस्ट्री….आए दिन हो रहे नए खुलासे

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case

Share
Advertisement

Umesh Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामल में आए दिन नए खुलासे किए जा रहे हैं। हत्याकांड के आरोपियों से लेकर उनके छिपने के ठिकानों तक पुलिस रोज नए खुलासे कर रही है। इसी कड़ी में हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता अतीक अहमद (Ateek Ahmed) को लेकर एक खुलासा हुआ है।

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा Umesh Pal Murder

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में एक नया खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक करीब 4 सालों से अतीक अहमद उमेश पाल की हत्या करवाने का प्लान बना रहा था। अतीक अहमद इस बात से वाकिफ था कि उमेश पाल की हत्या करवाने पर बड़ा बवाल होगा। पुलिस के अनुसार जनवरी 2019 में प्रयागराज के धूमनगंज थाने (Dhoomanganj Police Station)में अतीक अहमद और उसके करीबी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। तब एफआईआर दर्ज कराने वाले मोहम्मद जैद खालिद को अतीक अहमद ने देवरिया जेल में बुलाकर उससे मारपीट की थी।

ATEEK AHMED

‘जिस दिन मरवाऊंगा, 15 दिन तक टीवी पर खबर चलेगी’

मारपीट के दौरान माफिया अतीक अहमद ने बताया था कि उमेश पाल उसे फसाना चाहता है। साथ ही अतीक ने कहा था कि उमेश पाल मुझे सजा दिलाना चाहता है। जिस दिन उसे मरवाऊंगा उस समय 15 दिन तक उसकी खबर नेशनल टीवी पर चलेगी। देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद ने खालिद को बुलाकर जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की थी। इस मामले में मोहम्मद जैद खालिद ने 8 जनवरी 2019 को धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एफआईआर (FIR) में अतीक के करीबी रिश्तेदार इमरान, खालिद जफर और अतीक अहमद नामजद किए गए थे।

आरोपियों को नेपाल में पनाह देने वाला गिरफ्तार

वहीं उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को नेपाल में पनाह देने वाले एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार हत्याकांड के बाद असद और मोहम्मद गुलाम नेपाल पहुंचे थे। वहां एक व्यवसायी ने उनके रुकने का ठिकाना मुहैया कराया था। नेपाल में आरोपियों को सुविधा मुहैया कराने वाला कय्यूम अंसारी (Qayyum Ansariथा। जिसे पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। कय्यूम अंसारी से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार बहराइच के रास्ते नेपाल में घुसने के बाद कयूम अंसारी ने शूटरों की मदद की थी। कय्यूम का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी रहा है। उससे पहले भी कई बार पुलिस ने पूछताछ की है।

ये वभी पढ़ें: मामले कम लेकिन भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें: H3N2 पर दिल्ली सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *