Advertisement

Ayodhya: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए आ रहे हैं देश के अलग-अलग जगहों से उपहार, जाने विशेष तैयारियों के बारे में….

Share
Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. पिछले सत्तर साल से टेंट में रह रहे रामलला को अब नया घर मिला है तो लोगों में उत्साह का माहौल बन गया है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए देशभर के साथ-साथ विदेशों से भी उपहार भेजे जा रहे हैं। इसमें भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल, तो ससुराल से जनकपुर से कपड़े, फल और मिठाइयों के साथ उपहार से सजे 1100 थाल आने वाले हैं। इसके अलावा भारत के कई राज्यों से अलग-अलग उपहार आने वाले हैं।

Advertisement

देश के किस जगह से कौन से उपहार आ रहे हैं


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. प्राण प्रतिष्ठा के समय भगवान को विशेष भोग लगाया जाएगा. इसमें उनके ननिहाल के चावल और ससुराल का मेवा शामिल होगा, भागवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3 हजार क्विंटल चावल अयोध्या पहुंचने वाला है। इसे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से एकत्र किया गया है। भगवान राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर से वस्त्र, फल और मेवा 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचने वाला है। साथ ही उपहारों से सजे 1100 थाल भी शामिल होंगे। नेपाल से आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयों के अलावा भार भी आएगा. इसमें 51 प्रकार की मिठाइयां, मक्खन और दही के साथ चांदी के बर्तन शामिल होंगे,

उत्तरप्रदेश से 21 किलो का घंटा आयेगा अयोध्या

वहीं उत्तरप्रदेश के एटा से रामलला के दरबार में 21 किलो का घंटा पहुंचने वाला है. माना जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा घंटा होगा. इसकी लागत लगभग 25 लाख रुपये है. इसे तैयार करने के लिए 400 लोग काम पर लगे हुए हैं। इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में गुजरात के वडोदरा से भेजी जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती है. इसे पंचगव्य और हवन सामग्री के साथ गाय के गोबर से बनाया गया है. इसके वजन की बात करें तो यह 3500 किलो की है. इसकी लागत पांच लाख से ज्यादा है और इसे तैयार करने में 6 महीने का समय लगा है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम की चरण पादुकाएं भी वहां पर रखी जाएंगी. फिलहाल, ये पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं। 19 जनवरी को ये पादुकाएं अयोध्या पहुंचेंगी

ये भी पढ़ें- Christmas 2023: कैसे और क्यों मनाते हैं क्रिसमस, कब हुई थी इसकी शुरुआत जानें इसकी कहानी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *