Advertisement

Sun Tan से खो गई है चेहरे की रंगत, तो अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, फिर से चमक उठेगा चेहरा

Sun Tan से खो गई है चेहरे की रंगत, तो अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, फिर से चमक उठेगा चेहरा

Share
Advertisement

Skin tanning treatment: गर्मियों में तेज और चिलचिलाती धूप के कारण स्किन टैनिंग की समस्या होना आम बात है. इस मौसम में सन से बचना एक कठिन काम है. इससे बचने के लिए लोग सनस्क्रीन, छाते या हैट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही से सूर्य की खतरनाक यूवी किरणें त्वचा पर अटैक कर सकती है जिससे स्किन टैन की समस्या हो जाती है. एक बार जब यह समस्या हो जाए तो इसे खत्म करना मुश्किल हो जाता है. यह जल्दी खत्म नहीं होती है. लोग इसे खत्म करने के लिए कई तरह के मंहगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है, लेकिन इससे अधिक लाभ नहीं होता. ऐसे में आप बाजार से मंहगी क्रीम खरीदने के बजाय कुछ घरेलू उपायों के द्वारा इसे ठीक कर सकती है.

Advertisement

आप घर में मौजूद चीजों का उपयोग करके अच्छे और कारगार फेस पैक बना सकती है, जोकि प्राकृतिक रूप से सन टैन को ठीक करते हैं. सूर्य की किरणों से हुए टैन को दूर करने में टमाटर अहम भूमिका निभाता है. टमाटर में एसिड मौजूद होता है, जो नेचुरल तरीके से टैनिंग की समस्या से राहत दिलाता है. टमाटर में ऐसा एसिड पाया जाता है, जो ब्लीचिंग एजेंट काम करता है और त्वचा की रंगत निखारने के अलावा सन टैन को भी दूर करता है. आइए जानते हैं सन टैन दूर करने के लिए टमाटर से बने कुछ घरेलू पैक के बारे में-

बेसन टमाटर पैक

बेसन टमाटर पैक स्किन टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावकारी उपाय है. बेसन टमाटर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 1 टेबलस्पून बेसन लें. फिर इसके बाद इसमें 1/2 टेबलस्पून टमाटर का जूस और एक चुटकी हल्दी डाल कर मिलाएं. इसके बाद इस पैक को प्रभावित जगह पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से धो लें.

कॉफी टमाटर पैक

चेहरे के लिए कॉफी बेहद फायदेमंद होता है. यह त्वचा को साफ करने में मदद करता है. कॉफी टमाटर पैक बनाने के लिए एक कटोरी में आटा लें. इसके बाद इसमें कॉफी और टमाटर का रस मिलाकर पैक तैयार करें. अब इस पैक को प्रभावित जगह पर लगाएं. फिर पैक सूखने के बाद नींबू से रगड़कर स्क्रब कर लें और फिर इसे साफ पानी से घो लें. यह नेचुरल तरीके से टैन खत्म करता है.

चावल टमाटर पैक

चावल टमाटर पैक भी टैनिंग की समस्या को खत्म करने का एक बेहतर उपाय है. इस पैक को बनाने के लिए चावल के आटा लें लें. फिर इसमें दही, टमाटर का जूस और पानी डालकर मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें और टैन एरिया पर लगाकर कुछ देर तक सूखने के छोड़ दें.

गुलाब टमाटर पैक

गुलाब टमाटर पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है. साथ ही यह त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले बेसन लें. फिर इसमें गुलाब की सूखी पंखुड़ियों का पाउडर डालें. इसके बाद इसमें टमाटर के जूस के साथ गाजर का जूस डाल कर पेस्ट तैयार करें.

ये भी पढ़ें- Chia Seeds for Skin: सेहत की नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद है चिया सीड्स, आज से ही डाइट में करे शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *