UP : गाजे-बाजे के साथ दुल्हन बनकर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, जानिए पूरा मामला…

UP News
UP News : यूपी सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खलियारी बाजार में आज एक प्रेमी के घर प्रेमिका ढोल नगाड़े के साथ पहुंच गई. प्रियंका जैसे ही प्रेमी के दरवाजे पर पहुंची तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। प्रेमिका ने बताया कि प्रेमी द्वारा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर 9 वर्षों से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. यहां तक की 2015 में प्रेमी मिर्जापुर के विंध्याचल मंदिर में प्रेमिका से शादी भी कर चुका है लेकिन उसे अपने घर नहीं रख रहा है. पुलिस का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन उसको जब वहां से न्याय नहीं मिला तो प्रेमिका आज सुबह दुल्हन के बेस में प्रेमी के घर पहुंच गई।
मामला यूपी का है. प्रेमिका पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. प्रेमिका ने बताया कि 2015 में प्रेमी से मुलाकात हुई. आरोप है कि इसके बाद उसने चुपके से उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. नौ सालों तक उसका शारीरिक शोषण भी किया. शादी भी की लेकिन अब अपने साथ नहीं रख रहा है.
प्रेमिका ने आरोप लगाया कि प्रेमी उसे धमकी देता है कि अगर किसी से कुछ बताया तो हम इसे तुम्हारे भाई पति को बता देंगे। इस मामले को लेकर जब हम पुलिस के पास गए तो वहां पर मेरी किसी भी बात की सुनवाई नहीं हुई। इन्हीं सब बातों से नाराज होकर आज प्रेमिका, प्रेमी के घर उसे शादी रचाने के लिए जा पहुंची.
रिपोर्टः सत्येंद्र मिश्रा, संवाददाता, सोनभद्र, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : JIO ने बढ़ाई कीमतें, अब मोबाइल रीचार्ज करना हो जाएगा महंगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप